सफेद बालों को काला करने का प्राकृतिक उपाय।

आज व्यक्ति कामकाज की व्यवस्था के कारण तनाव में रहने लगा है ऐसे में वह खुद के स्वास्थ्य कि भी चिंता नहीं करता है और समय से पहले बुजुर्ग दिखने लग जाता है कामकाज में व्यस्त होने के कारण व्यक्ति स्वयं की चिंता करना छोड़ देता है और चेहरे पर झुर्रियां और सफेद बाल जैसी समस्याओं से ग्रसित हो जाता है

वैसे सफेद बाल गलत खान पीन और गलत रहन सहन के कारण ही होते हैं एक रिसर्च में सामने आया है कि हम जब भी विटामिन और प्रोटीन किस चीजों का सेवन कम कर देते हैं ऐसी स्थिति में हमारे बाल सफेद होने लगते हैं और चेहरे पर झुर्रियां जैसी पड़ने लग जाती है इसलिए हमें चाहिए कि हम काम के साथ-साथ खुद के शरीर पर विशेष ध्यान दें अगर फिर भी आपके बाल सफेद हो चुके हैं और आपको यह जानकारी अब मालूम हुई है तो आप घबराएं नहीं हम आपके यहां कुछ फॉर्मूले ऐसे बताएंगे जिससे कि आपके बाल वापस काले होने लगेंगे और इनमें आपको ज्यादा कुछ पैसा खर्च करने की आवश्यकता भी नहीं होगी तो लिए शुरू करते हैं

य़ह भी पढे: पेट खराब होने के कारण और इसके आयुर्वेदिक उपाय

इन फॉर्मूला के बारे में नंबर एक सुबह उठते ही तनाव में ना रहे अगर आपके साथ कुछ गलत हो जाता है तो आप उठते ही तनाव में आ जाते हैं जिसके कारण हमारे मस्तिष्क के हारमोंस बराबर वर्क नहीं करते हैं और हमारे बालों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है ऐसे में सवेरे सवेरे अपने आप को तनाव न दे।

नंबर दो खान पीन पर हमेशा विशेष ध्यान दें अगर आपके बाल सफेद हो चुके हैं तो आपको प्रोटीन और विटामिन युक्त भोजन का उपयोग करना चाहिए।

इसके अलावा आप सफेद बालों को काला करने के लिए इस घरेलू उपाय का भी उपयोग कर सकते हैं

एक प्याज ले और उसको सफेद कपड़े में अच्छे से कूट ले और उसका रस निकालने रस को नींबू के रस के साथ मिलकर इसको अपने बालों में लगाएं ऐसा आप हफ्ते में तीन से चार बार कर सकते हैं आधा घंटा नींबू का और प्याज का रस माथे में लगाने के बाद आप शैंपू से नहा ले ऐसा करने पर आपके बाल कुछ ही दिनों में वापस काले होने लग जाएंगे क्योंकि प्याज के अंदर सल्फर होता है जो बालों को काला करने में मदद करता है।

सफेद बाल काला करने का सबसे आसान और सबसे अच्छा घरेलू उपाय।

रोजाना नहाने के बाद बालों को अच्छे से कंघी करें अगर बालों में किसी प्रकार की गंदगी है रुसी है या फिर बालों में खुजली चलती है तो आपको चाहिए कि आप बारीक कंगी का उपयोग करें और नहाने के तुरंत बाद इस कंगी से अपने बालों को अच्छे से कंगी करें इसके बाद आपको सूती कपड़े से अपने बालों को अच्छे से साफ करना चाहिए उसके बाद आप अपने बालों में बादाम का तेल उपयोग कर सकते हैं अगर आप बादाम का तेल रेगुलर तीन से चार महीने तक उसे करते हैं तो आपके बाल सफेद से काले होने लगेंगे। शुद्ध बादाम का तेल आपके बालों को काला करने में सहायक होता है शुद्ध बादाम के तेल के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

सारांश: इस जानकारी में आपको बताया गया है कि आप किस तरह से अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं और आपके बाल काले से सफेद क्यों हो जाते हैं।

twitter पर फाॅलो करें