पुरुषों के और बच्चों के कपड़े साइज के अनुसार कैसे खरीदें

साइज के हिसाब से कपड़े कैसे खरीदें?

अधिकतर लोग कपड़ों की साइज के बारे में नहीं जानते हैं लोग दुकानदार के पास जाते हैं और अपने आपको बता कर कपड़े निकलवा लेते हैं लोग यह मालूम नहीं होता है कि कौन सा साइज हमें फिट बैठेगा और कौन सा हमें फिट नहीं बैठा था ऐसे लोग दुकान पर जाकर तो आसानी से कपड़े खरीद सकते हैं लेकिन अगर यह ऑनलाइन अपने लिए कपड़े खरीदते हैं तो इनके सामने समस्या खड़ी हो जाती है इसके लिए हम आपको आज बताएंगे कि आप किस तरह से दुकान पर भी और ऑनलाइन पर भी अपने लिए कपड़े खरीद सकते हैं हम कपड़ों की सभी साइज के बारे में स्टेप बाय स्टेप बात करेंगे और उसके खरीदने की प्रक्रिया के बारे में भी आपको समझाएंगे!

1.सबसे पहले हम बच्चों के कपड़े की साइज के बारे में बात करेंगे।

Underwear size by age for boy- आपको यह समझना जरूरी है बच्चों में किस प्रकार कि साइज से आती है यहां हम बात करेंगे शर्ट और पैंट और सूट की, सबकी साइज एक जैसी होती है, ऐसे समझें new children's बच्चे के लिए 0 साइज होता है इसके बाद 16-18 का साइज आता है जोकि 6 महीने से 1 साल के बच्चों के लिए सही भी बैठता है।1 साल से 3 साल के बच्चों के लिए 20 22 24 का साइज सही बैठता है। इसके बाद 26 28 30 का साइज आता है 26 28 30 का साइज 4 साल 6 साल के बच्चों के लिए सही बैठता है इसमें बच्चों के हेल्थ का हिसाब से आपको देखना होता है अगर बच्चे की हेल्थी है तो फिर उसके लिए आपको थोड़ी छोटी साइज के कपड़े देखने होंगे उसके लिए आपको चेस्ट नाप कर कपड़े अलग से निकलवाने होंगे इसके लिए आपको जहां से भी आप कपड़े खरीदे वहां पर बच्चे के चेस्ट के बारे में बात करें उसके अनुसार से आप आसानी से बच्चे के लिए कपड़े निकलवा सकते हैं।

अब हम बात करते हैं थोड़े बड़े साइज के बच्चों के बारे में यह साइज 32 34 36 होती है 32 34 36 सात आठ नौ साल के बच्चों के लिए परफेक्ट होते हैं 38 40 साइज 11 12 13 साल के बच्चों के लिए सही होता है। इसके अनुसार आप बच्चों के लिए कपड़े खरीद सकते हैं लेकिन अगर बच्चे हेल्थी हैं तो आप उसके लिए कमर जरूर नाप ले आपने इसके लिए आपको अपने घर पर एक 5 या 10 रू का इंची टेप रखना चाहिए जिससे कि आप कभी भी अगर कपड़े खरीदते हैं ऑनलाइन या किसी दुकान पर जाकर तो आपको कपड़े खरीदने में आसानी होगी क्योंकि आप घर पर ही अपनी और बच्चों की लंबाई नाप सकते हैं और उसके अनुसार आसानी से दुकान पर जाकर या ऑनलाइन अपने लिए या बच्चों के लिए कपड़े निकलवा सकते हैं इसमें आपका ज्यादा समय खर्च नहीं होगा।

छोटे बच्चों के सूट S M L के हिसाब से भी आते हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यानी सबसे छोटा साइज S उससे बड़ा साइज M उससे और बड़ा साइज L यानी कि अगर आप S M L के हिसाब से कपड़े खरीदते हैं तो यह 20 22-24 के हिसाब से आप कपड़े का अनुमान लगा सकते हैं S M L के बाद XL XXL साइज है1 साल 2 साल के बच्चों के गाने आ जाता है।S M L बच्चों में आप यह छोटी साइज में ही मिल पाती है अधिकतर S M L साइज 6 महीने से 3 साल के बच्चों के लिए मिलते हैं इसका अनुमान आप 20 22 24 बराबर S M L साइज के हिसाब से लगा सकते हैं इस तरह से आप बच्चों के लिए कपड़े की खरीदारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: साड़ी के कपड़े का प्रकार और थोक मूल्य।

2.आदमी के कपड़े कौन कौन से साइज में आते हैं?

आदमी के कपड़े सभी बड़ी साइज में आते हैं जिन्हें हम निम्नानुसार समझेंगे सबसे पहले हम बात करेंगे शर्ट और टीशर्ट की आदमी की शर्ट और टीशर्ट 38 40 42 की साइज में आती है इसी क्रम में एस एम एल भी होता है यानी 38 की साइज S, 40 के साइज M, 42 की साइज L इस प्रकार का क्रम होता है इसे आप शर्ट और टीशर्ट में देख पाते हैं यह साइज जींस और पेंट में नहीं होती है सिर्फ शर्ट और टी-शर्ट के अंदर ही होती है।S M L के बाद XL XXL XXXL 4XL 5XL 6XL इस क्रम में साइज आती है आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यानी कि 38 साइज XL, 40 साइज XXL, उससे बड़ी साइज के लिए 3XL= 42 का साइज होता है अगर आदमी ज्यादा हेल्दी होता है तो है तो उसके लिए 44 46 48= 4XL 5XL 6XLतक के साइज आते हैं।

3.अब हम बात करेंगे आदमी की पेंट ट्राउजर की साइज के बारे में।

आदमी की पेंट हो ट्राउजर 28 30 32 के कमर में आती है यानी कि 28 कमर सबसे छोटा साइज होता है 30 कमर उससे बड़ा 32 उससे बड़ा अगर आदमी ज्यादा हेल्थी होता है तो उसके लिए 34 36 38 40 कमर मे पेंट ट्राउजर आती है इस तरह सेे आदमी के लिए पेंट हो ट्राउजर खरीद सकते हैं।

 follow facebook